●Uttar Pradesh News In Hindi
![]() |
मछली शहर के पूर्व सांसद सीएन सिंह, फ़ोटो: सोशल मीडिया |
लखनऊ: कोरोना संक्रमण ने शुक्रवार देर रात पूर्व सांसद सीएन सिंह (65 वर्ष) की जान ले ली. पूर्व सांसद सीएन सिंह (Chandranath Singh) का राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में इलाज चल रहा था. वे अस्पताल में ही अंतिम सांस लिया.
समाजवादी पार्टी के नेता सीएन सिंह जौनपुर जनपद के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 1999 में सांसद चुने गए थे. उन्होंने भाजपा के रामविलास वेदांती को हरता था. उनका पैतृक आवास प्रतापगढ़ की सदर तहसील क्षेत्र के भगेसरा गांव है.
प्रतापगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र भदेसरा पृथ्वीगंज निवासी सीएन सिंह (Chandranath Singh) ने वर्ष 1999 में जीत दर्ज कर पहली बार मछलीशहर सीट पर समाजवादी परचम लहराया था. इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के दिग्गज और रामजन्मभूमि आंदोलन के नेता रामविलास वेदांती को शिकस्त दी थी.
उस समय प्रतापगढ़ का पट्टी और वीरापुर विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में ही शामिल था. सपा मुखिया मुलायम सिंह के करीबियों में गिने जाने वाले सीएन सिंह प्रतापगढ़ सदर सीट से 1996 में विधायक भी रहे.
पूर्व सांसद अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके परिवार में पुत्र प्रशांत सिंह उर्फ राजा भैया और पुत्री पूर्णिमा सिंह है पत्नी उषा सिंह राजनीति से जुड़ी हैं. उनके पुत्र प्रशांत सिंह ने बताया कि दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.