दिल्ली के तर्ज पर बिहार में सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी:सुनील सिंह

दिल्ली के तर्ज पर बिहार में सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी:सुनील सिंह

 ●Bihar News In Hindi

बिहार आप पार्टी के सुनील सिंह फोटो:pnp

दुर्गावती (कैमूर): आम आदमी पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहां की दिल्ली के तर्ज पर आम आदमी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी और अपनी सरकार बनाएगी.

कहते हैं कि एक नया संदेश देने के लिए पार्टी मैदान में निकल पड़ी है और बिहार के लोगों से अपील कर रहे हैं कि हम दिल्ली के तर्ज पर बिहार में भी सरकार बना कर दिखाएंगे जो सबको चौंकाने वाला होगा.

 रामगढ़ विधानसभा में आम आदमी के भावी प्रत्याशी सुधाकर तिवारी ने पूरे रामगढ़ विधानसभा को अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा पर सवारी करते हुए घूम - घूम कर लोगों से यह कहते नजर आ रहे हैं कि सुशासन व कुशासन में सतरंगी खेल को आप ग्रामीण लोग समझिए. 

यह आप लोगों को बेवकूफ बनाकर आपही लोगों के ऊपर शासन करने का षड्यंत्र है. मैं रामगढ़ विधानसभा की जनता से अपील करता हूं कि एक बार मुझे आप लोग मौका दें , ताकि बिहार में भी दिल्ली अरविंद केजरीवाल साहब जैसा शासन हो. आप सभी क्षेत्रीय जनता से अपील है कि केजरीवाल साहब के हाथों को मजबूत करें.

 उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी जोरों से बढ़ती जा रही है. जैसा कि आम जनमानस को मालूम है कि बिहार के राजनीतिक में समाजवाद के स्वर्ण काल की छवि को छोड़कर बाकी शासन व्यवस्था या बिहार में सरकारी सुशासन और प्रशासन के बीच टक्कर देती नजर आ रही है.

 सुशासन की तलवार और कुशासन की तलवार से बिहार की जनता कटती चली आ रही है, लेकिन बिहार की लूटी पीटी त्रस्त तबाह बिहार की भोली-भाली जनता को फिर से समाजवाद का वह स्वर्ण कलश स्थापित करने के लिए माननीय अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली के आह्वान पर मैं घोड़े का सवारी करते हुए क्षेत्र में निकल गया हूं, और चुनाव जीतकर बिहार में सरकार बनाने का दावा करता हूं. 

रिपोर्ट: sanjay malhotra