●Chandauli News In Hindi
यह कैली मार्ग की जर्जर सड़क बयान करती है पूर्वांचल के चन्दौली जनपद के विकास की. जब भी आम नागरिक जन सुविधाओं का मामला उठता है, तब उसे पूरा करने का सिर्फ आश्वासन देकर अधिकारी व नेता इतिश्री समझ लेते हैं.
![]() |
जर्जर कैली मार्ग, फोटो:pnp |
●Purvanchal News Print
पूर्वांचल/ चन्दौली: कैली से जिला मुख्यालय को जाने वाली मुख्य मार्ग कई वर्षों से खराब हो जाने से दर्जनों गांव के सैकडों राहगीरों को प्रतिदिन आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
यह तस्वीर बयान करती है पूर्वांचल के चन्दौली जनपद के विकास की. जब भी आम नागरिक जन सुविधाओं की बात करते हैं तब उनके वादों को पूरा करने का आश्वासन देकर अधिकारी स नेता खानापूर्ति कर लेते हैं. इस व्यवस्था के खिलाफ राहगीरों का गुस्सा फूटने लगा है.
खबर है कि पूरे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी तक सड़कों की मरम्मत करने का बखान करते नहीं अघाते हैं, ऐसे में चन्दौली जनपद में कैली से होकर चंदौली मुख्यालय को जाने वाली मुख्य मार्ग की लंबाई लगभग 15 किलोमीटर है.
इससे प्रतिदिन कैली, कुरहना, भुपौली,टड़िया, सराय, महादेवपुर ,तारापुर ,जीवनपुर, कोरी, सदरपुरा,बसीला सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों राहगीर प्रतिदिन आवागमन करते हैं .
लेकिन सड़क इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो जाने के कारण आवागमन करना राहगीरों के लिए मुसीबत का सामना करना साबित हो रहा है.
आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं. राहगीरों ने इसकी शिकायत भी कई बार आला अधिकारियों से किया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.
इसको लेकर किसान नेता केदार यादव ,सरवन यादव, प्रदीप गोंड, डॉक्टर स्वामीनाथ, रवि शंकर ,राम आशीष गायक राजकुमार पप्पू आदि लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है.