टीम भावना से खेला गया कोई भी खेल जीत अवश्य दिलाता है: मनोज सिंह डब्लू

टीम भावना से खेला गया कोई भी खेल जीत अवश्य दिलाता है: मनोज सिंह डब्लू

Chandauli News In Hindi

मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक ने फीता काटकर किया बालीबाल प्रतियोगिया का शुभारंभ

उदघाटन मैच में बहेरी की टीम ने रैथा को हरा कर मनाया जश्न

बालीबाल मैच का उदघाटन करते हए पूर्वं विधायक मनोज सिंह डब्लू, फ़ोटो-pnp 

Purvanchal News Print

पूर्वांचल/धीना(चन्दौली):

महादेव स्पोर्टिंग क्लब रैथा के तत्वावधान में बुधवार को क्षेत्रीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

 इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि टीम की भावना से खेल गया कोई भी खेल खिलाड़ी को जीत दिलाता है.

मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने फीता काटकर इस बालीबाल प्रतियोगिता का शुरुआत किया. उदघाटन मैच में नीरज के बेहतरीन प्रदर्शन से बहेरी ने रैथा को हराकर जीत हासिल कर जश्न मनाया.

रैथा गांव में आयोजित क्षेत्रीय बालीबाल प्रतियोगिता में रैथा ए, रैथा बी, जनौली, सेहुका, बहेरी, सैयदराजा, एवती, दिघवत, रमरेपुर की टीमों की भागीदारी होगी. प्रतियोगिता में बहेरी ने रैथा को 24-26 से हराकर जीत हासिल किया. 

मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि टीम भावना से खेला गया कोई भी खेल जीत की ओर अग्रसर करता है.

 किसी भी खेल में हार जीत लगा रहता है. हमें कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए. खिलाड़ियों को हर हार की कमियों को खोजकर दुगने जोश से आगे बढ़ने की जरूरत है.

इस मौके पर अवधेश राय, अरविंद उपाध्याय, विपिन राय, अखिलेश सिंह, गुड्डु सिंह, भरत कुमार, सोनू सिंह, अनिल राय, चंद्रभान राय, सिंटू सिंह, श्रीनिवास राय, सुनील यादव, रामप्रवेश आदि रहे. रेफरी की भूमिका धर्मेंद्र सिंह, चन्द्रधर प्रसाद व कमेंट्री अरविंद उपाध्याय ने निभाई. 

रिपोर्ट By-रविन्द्र यादव