केराडीह माइनर की दुर्व्यवस्था से खिन्न किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

केराडीह माइनर की दुर्व्यवस्था से खिन्न किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

●Chandauli News In Hindi

जनपद में लेफ्ट कर्मनाशा की पहली माइनर केराडीह घास पूस से पटी हुई है. इससे खिन्न किसानों ने आंदोलन की करने का एलान किया.

 केराडीह माइनर का निरीक्षण करते मंच के नेता व किसान

●Purvanchal News Print

चकिया/चन्दौली: किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनपद में लिफ्ट कर्मनाशा की पहली माइनर केराडीह है, जो घास फूस से पटी हुई है. जिससे खेतों की सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पा रहा है.

 अगर 15 दिनों के भीतर ज़िला प्रशासन ने माइनर में पानी की नहीं पहुंचाता है तो किसान माइनर पाटो अभियान शुरू करेंगे.

किसान विकास मंच के कार्यकर्ता मंगलवार को केराडीह माइनर का निरीक्षण कर रहे थे. कहा कि बीते 15 वर्षों से ठेकहां व बड़गांवा के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है.

 वे निजी साधन से अपनी सिंचाई कर रहे हैं. जिससे फसल उत्पादन की लागत बढ़ती जा रही है. मंच के कार्यकर्ताओं ने केराडीह माइनर में पटी घास फूस की  तत्काल सफाई करवाने की मांग किया.

 

किसानों की समस्याएं सुनते मंच के लोग

                                              किसान मंच के संगठन मंत्री राम अवध सिंह ने किसानों के समर्थन में संघर्ष का एलान किया. 
और क्षेत्रीय किसानों से बातचीत में कहा कि अगर माइनर में पानी नहीं आया तो किसान कृषि मंत्री के पुतले फूंकेंगे और आंदोलन होगा.

 इस मौके पर किसान विकास मंच के संगठन मंत्री साहब सिंह चौहान, सतीश चौहान, जुबेर अहमद, सलाउद्दीन शेख, शमशेर नियाज, रामनवमी विश्वकर्मा, इम्तियाज अहमद वसी अहमद, जय नाथ विश्वकर्मा, काशी आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्ट: भूपेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली