●Bihar News In Hindi
दुर्गावती /कैमूर: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करारी गांव निवासी समाजसेवी इमरान खान क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर शिक्षा की उलख जगा रहे हैं.
नौजवानों के अंदर जोश भरने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि गांव के बच्चों को क्विज कंपटीशन करा कर जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है.
मंगलवार की दोपहर समाजसेवी और उनके समर्थकों के द्वारा ग्राम धड़हर कानपुर पिपरी बडूरी कुड़ारी चिपली आदि कई गांव का दौरा करते हुए नौजवान युवाओं और बुजुर्गों को इमरान खान ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में शिक्षा की कमी देखी जा रही है.
जिससे हमारे देश की विकास निचले पायदान पर पहुंचता जा रहा है और शिक्षा के अभाव के कारण भ्रष्टाचार में लीन यह अंधी बहरी सरकार के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा पा रहा है.
जिस दिन पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित महादलित के बच्चे पढ़ लिख कर अपनी आवाज को उठाना शुरू करेगा, उस दिन ऐसी सरकारें चारों खाने चित हो जाएंगी.
हमारे देश का विकास चरम सीमा पर देखा जाएगा. हमारे क्षेत्र में आज भी ऐसे महादलित गरीब व्यक्ति पड़े हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके बच्चों को सुदृढ़ शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है.
जिसको लेकर गांव स्तर पर शिक्षा को पहुंचाने के लिए संकल्प लेकर निकल चुके हैं ताकि एक भी गरीब लाचार विवश के बच्चा शिक्षा से वंचित ना होने पाए.
मौके पर बाबा बशीर अहमद फिरोज खान इमरान अहमद जावेद मिया अजीज मिया संतोष कुमार मनोज राम तस्लीम अली आमोद यादव आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा