●Bihar News In Hindi
सांकेतिक फोटो
दुर्गावती(कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत इटही गांव के समीप नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. यह खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामाशीष बिंद के 5 वर्षीय बच्चा गांव के समीप नहर की तरफ घूमने गया था कि अचानक पैर फिसल जाने से वह नहर में चला गया और बच्चे की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई.
जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली कि घर में कोहराम मच गया.पांच वर्षीय लड़का घर से बाहर नहर मार्ग पर गया था इसी बीच अबोध बालक नहर में नहाते वक्त पैर फिसल जाने के कारण मौत हो गई.
आसपास गांव के लोग मौके पर जुट गए और नहर से बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले लाई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
source: संजय मल्होत्रा