प्रधानमंत्री आवास प्रकरण में नप सकते हैं तत्कालीन बीडीओ सकलडीहा

प्रधानमंत्री आवास प्रकरण में नप सकते हैं तत्कालीन बीडीओ सकलडीहा

Chandauli News In Hindi

सकलडीहा के पीएम आवास योजना प्रकरण को अगर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे गम्भीरता से लिया तो तत्कालीन बीडीओ के साथ कई अफसरों पर गाज गिर सकती है.

 


समाधान दिवस के शिकायती पत्र पर एसडीएम को लगाई थी झूठी रिपोर्ट

चंदौली: समाधान दिवस पर पड़ी शिकायतों के निस्तारण को लेकर अधिकारी गंभीर नही दिखते.अब तो मातहत अपने अधिकारियों को गलत जानकारी भी दे रहे हैं. धरहरा के लालमन के पीएम आवास प्रकरण में तत्कालीन बीडीओ ने एसडीएम सकलडीहा से झूठ बोल था, आखिर उनके ऊपर किसका दबाव था कि वे झूठी रिपोर्ट लगाई. 

अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लिया तो तत्कालीन बीडीओ के साथ कई अफसर नप सकते हैं.

 प्रधानमंत्री आवास प्रकरण में उस एक नहीं दो क़िस्त दूसरे के खाते में चली गई थी, लेकिन तत्कालीन बीडीओ ने एसडीएम को महज एक क़िस्त की जानकारी दे अपना पल्ला झाड़ लिया था.

 भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य ने अधिकारियों की शिकायत सीएम से करने की बात कही है.

धरहरा निवासी वनवासी लालमन को 2016- 17 में पीएम आवास के लिए सूचीबद्ध किया गया, काफी इंतजार के बाद पता चला कि उनके आवास की पहली किस्त का 44 हजार रुपया 9 अप्रैल 2017 को विशुनपुरा निवासी संजू के खाते में स्थानांतरित हो गया है. शिकायत पर विभाग हरकत में आया. जब विभागीय अधिकारी संजू के खाते में गए धन को वापस करने के लिए कागजी कार्रवाई कर रहे थे. उसी दौरान दूसरी क़िस्त के 76 हजार रुपए भी संजू के खाते में स्थानांतरित हो गए. भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमित सिंह ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

15 अक्टूबर 2019 को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम से शिकायत की. समाधान दिवस को पड़े शिकायत पत्र के जवाब में तत्कालीन बीडीओ ने 5 नवम्बर 2019 को 44 हजार रुपए गलत खाते में स्थानांतरित होने की गलती तो स्वीकार की. लेकिन 76 हजार की दूसरी क़िस्त भी उसी खाते में जाने की बात छिपा ली. प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमित सिंह ने आरोप लगाया कि अधिकारी गलती छुपाने के लिए झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. समाधान दिवस की शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण नहीं कर रहे हैं. अगर मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लिया तो तत्कालीन बीडीओ के साथ कई अफसर नप सकते हैं.