लखनऊ के एक IPS अफसर अमिताभ ठाकुर के ट्वीट से मुग़लसराय कोतवाली के थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा द्वारा की जा रही माहवारी अवैध वसूली से पुलिस मोहकमे में हड़कपम मच गया है.
इस आरोप में कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन इस आरोप ने विपक्षी पार्टियों को योगी सरकार व पुलिस प्रशासन पर हमला बोलने का अवसर दे दिया है.
अब सवाल यह है क्या सच में मुग़लसराय कोतवाली पुलिस प्रति माह 35 लाख रुपए से अधिक की अवैध वसूली करती है अथवा सिर्फ अपने मतलब के लिए लोग पुलिस को बदनाम कर रहे हैं।
खबर है कि चन्दौली अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद को इसकी जांच सौंप दी गई है।
नीचे देखें -----👇 IPS अफसर के द्वारा जारी किया गया वसूली लिस्ट, उसके नीचे आईजी पुलिस रेंज वाराणासी द्वारा चन्दौली पुलिस को जांच हेतु किया गया ट्विट👇 आईपीएस अफसर द्वारा जारी किया गया अवैध वसूली का लिस्ट👇