दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत चिपली गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर चार दिन से खड़ी ट्रक की केबिन से पुलिस के द्वारा चालक का शव बरामद किया गया है । लावारिस हालत में चार दिनों से खड़ी ट्रक से उठ रहे दुर्गंध से स्थानीय ग्रामीणों ने जब ट्रक के केबिन में झांक कर देखा तो एक आदमी मृत पड़ा था।
जिसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुर्गावती थाने ले आई।
मृतक के पास से मिले मोबाइल नंबर एवं कागजात के आधार पर पुलिस के द्वारा उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जे एच 12 डी 7909 का 35 वर्षीय चालक रविकांत कुमार ग्राम फतेहपुर थाना अकबरपुर जिला नवादा निवासी बताया गया है।
जो कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप जीटी रोड के उत्तरी लेन में सड़क किनारे खड़ी ट्रक पर हाईड्रा व अन्य सामान लोड था तथा ट्रक के केबिन का दरवाजा बंद था और ट्रक के अंदर से काफी दुर्गंध निकल रहा था।
ट्रक से दुर्गंध आते देख किसी राहगीर ने इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और देखा कि ट्रक के केबिन का दरवाजा बंद है और ट्रक के अंदर कोई नहीं है।
जबकि ट्रक के अंदर से दुर्गंध आ रहा है जिसे देख जब ट्रक के केबिन का दरवाजा खोला गया तो ट्रक के केविन के अंदर चालक का शव पड़ा मिला जिसे देखकर लोग सन्न हो गए।
शव को देखने में ऐसा लग रहा था कि शव चार-पांच दिनों का है शव से काफी दुर्गंध आ रही थी । किसी तरह पुलिस ने ट्रक के केबिन से शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए केबिन के अंदर से एक मोबाइल तथा गाड़ी के कागजात बरामद कर थाने ले आई। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।
Source:संजय मल्होत्रा