चंदौली-कैली मार्ग की जर्जर हालत, अधिकारी बेखबर

चंदौली-कैली मार्ग की जर्जर हालत, अधिकारी बेखबर

कैली मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों गांव के ग्रामीण आवागमन करते हैं। लेकिन इसमें अनगिनत गड्ढे बन जाने के कारण राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसको लेकर राहगीरों में भारी रोष व्याप्त है।

●Purvanchal News Print

●Edited By-Ravindra yadav

जर्जर रास्ता कैली मार्ग

चन्दौली। कैली से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।

 इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों गांव के ग्रामीण आवागमन करते हैं। लेकिन इसमें अनगिनत गड्ढे बन जाने के कारण आदि राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसको लेकर राहगीरों में भारी रोष व्याप्त है।

कैली से मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग की लंबाई लगभग 15 किलोमीटर है। उक्त मार्ग से होकर प्रतिदिन दर्जनों गांव के सैकड़ों राहगीर आवागमन करते हैं। 

लेकिन यह सड़क इतनी जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।आए दिन राहगीरों का गिरकर चोटिल होना आम बात हो गई है। यही नहीं तारापुर गांव के समीप नाली के अभाव में नाबदान का पानी मुख्य मार्ग पर पड़ने से प्रतिदिन राहगीरों को घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ता है। 

इसको लेकर किसान नेता केदार यादव, प्रदीप गोंड ,श्रवण यादव ,राजकुमार पप्पू, प्रीतम चौहान आदि लोगों में इसको लेकर आक्रोश है। चेताया कि जल्द सड़क मरम्मत नहीं कराया गया तो हम राहगीर सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।।