●Bihar News In Hindi
बरामद सेंट्रो कार, फ़ोटो: pnp
बिहार/दुर्गावती (कैमूर):थाना क्षेत्र अंतर्गत इटही गांव के समीप नहर सड़क पर एक सैंटरो कार में लोड 19 कार्टन शराब पुलिस ने बरामद की है. जबकि शराब तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
उत्तर प्रदेश से सैंटरो कार में शराब लोड कर बिहार की सीमा में दुर्गावती के तरफ ले जाया जा रहा था जैसे ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कार का पीछा कर भारी मात्रा में शराब को बरामद कर लिया गया है वहीं शराब तस्कर गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 कार्टून अंग्रेजी शराब व 15 कार्टून ठंडी बीयर टोटल 456 बोतल शराब बरामद की गई है. पकड़े गए कार संख्या एच आर 30 ई 9700 बताई जा रही हैं जो उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर बिहार की सीमा में जा रहे थे.
बता दें कि इन दिनों शराब तस्कर तेजी से पकड़े जा रहा है. यूपी-बिहार के सीमा सरहद खजुरा गांव के समीप आए दिन पुलिस पेट्रोलिंग गश्ती के दौरान शराब तस्करों को गिरफ्तार करते देखी जा रही है वही शराब तस्कर ढाक के तीन पाच करने में लगे हुए हैं.पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात पात चल रहे है.
बिहार में शराब तस्करी करने के लिए बेरोजगार नौजवान लगे हुए हैं वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर लगातार शराब के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है
और वहीं दूसरी तरफ शराब माफिया अपना रास्ता को बदलकर बिहार में प्रवेश कर जा रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में बेरोजगार तबके के लोगों को कहीं काम धंधा नहीं मिलने से कमर टूट गई है, जो इन दिनों नौजवान युवा शराब तस्करी में लीन होते जा रहे हैं.
Source: Sanjay Malhotra