जीटी रोड पर गुप्ता पैट्रोल पंप के पास साइकिल और बाइक की टक्कर में तीन घायल , जिला अस्पताल रेफर

जीटी रोड पर गुप्ता पैट्रोल पंप के पास साइकिल और बाइक की टक्कर में तीन घायल , जिला अस्पताल रेफर

●Purvanchal News In Hindi

 पूर्वांचल/ अलीनगर(चन्दौली): थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर गुप्ता पैट्रोल पंप के पास साइकिल और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया.

अलीनगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गुप्ता पेट्रोल पंप के सामने मुगलसराय की तरफ से आ रहे बाइक सवार जैसे ही गुप्ता पेट्रोल पम्प पर सामने पहुंची तभी चाय की दुकान से बाहर निकलकर साइकिल सवार नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए अचानक रोड पर बाईक के सामने आ गया.

 साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया. जिससे साइकिल सवार को हल्की चोटें आई. और बाइक चला रहे सुरेश 35 को भी चोट लगी. वहीं बाईक पर बैठी सुरेश की मां 55 को सिर में गंभीर चोट लग गया.

 जिनको स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मुगलसराय राजकीय महिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहा डॉक्टरों ने औपचारिक इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया 

रिपोर्ट:भूपेंद्र कुमार/रविन्द्र यादव.