●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/अलीनगर (चन्दौली): समाजवादी छात्र सभा के बैनर तले शनिवार को छात्रों नौजवानों ने रोजगार के सवाल पर नेता अंकित यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया.
इन्होंने कहा कि केंद्र में 6 वर्ष व प्रदेश में चार वर्ष भाजपा की सरकार बने हुए हो गया. प्रधानमंत्री ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था.
लेकिन एक भी नौकरी देने का काम नहीं किया ।बल्कि दो करोड़ नौकरियां छीनने का काम किया. कोरोना कॉल में ताली हो ताली थाली बजवाकर जनता को बहकाने का काम किया. किसान, बेरोजगार आत्महत्या करने को मजबूर है.
इस मौके पर युवजन सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ,महेंद्र यादव माही, सत्येंद्र यादव ,सौरभ गिरी, अनिल यादव, आदित्य चौधरी ,धीरज यादव धीरू, जनार्दन यादव ,सच्चिदानंद, मोहित यादव आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट:रविन्द्र यादव/भूपेंद्र कुमार