●Bihar News In Hindi
दुर्गावती (कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्थरी गांव के समीप जीटी रोड पर एक स्कॉर्पियो में शराब लोड कर बिहार सीमा में ले जाया जा रहा था जैसे ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली की स्कॉर्पियो समेत भारी मात्रा में शराब को बरामद कर लिया गया है. जबकि शराब तस्कर गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 180 एम एल पेट्रा पैक अंग्रेजी शराब टोटल 1908 बोतल शराब बरामद की गई है. पकड़ी गई स्कॉर्पियो संख्या यू पी 16 वी 3636 बताई जा रहे हैं जो उत्तर प्रदेश से शराब की खेप बिहार में लेकर जा रहे था.
बता दें कि इन दिनों कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के दिशा निर्देश पर यूपी बिहार के सीमा सरहद खजुरा गांव के समीप आए दिन पुलिस पेट्रोलिंग गश्ती के दौरान शराब तस्करों को गिरफ्तारी देखी जा रही है. शराब तस्कर ढाक के तीन पाच करने में लगे हुए हैं.
पुलिस डाल डाल तो शराब तस्कर पात पात चल रहे है. बिहार में शराब तस्करी करने के लिए आज के नौजवान लगे हुए हैं वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर लगातार शराब के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने से शराब माफिया अपने रास्ता को बदलकर बिहार में प्रवेश कर जा रहे हैं.
Source: संजय मल्होत्रा