सपाइयों ने खराब सड़कों की मरम्मत के लिए अधिशासी अभियंता को पत्र सौंपकर मरम्मत कराने की उठाई मांग

सपाइयों ने खराब सड़कों की मरम्मत के लिए अधिशासी अभियंता को पत्र सौंपकर मरम्मत कराने की उठाई मांग

Chandauli News In Hindi  


पूर्वांचल/ चन्दौली: सपा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सपा नेता बाबूलाल यादव के नेतृत्व में विधान सभा मुगलसराय के खराब सड़कों की मरम्मत के लिए अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को पत्र सौंपकर मरम्मत कराने की मांग की. 

पत्रक सौंपने के दौरान इन्होंने कहा कि दुल्हीपुर चांदनी बाजार से कुंडा कला तक, दुल्हीपुर से भी भिसौडी तक, जीटी रोड पेट्रोल पंप से सत पोखरी तक, दुल्हीपुर से व्यास नगर रेलवे लाइन तक, अठेरवा गांव से हिंदवारी स्कूल तक, जीटी रोड पावर हाउस से हरिशंकरपुर होते हुए मस्जिद तक, जीटी रोड पावर हाउस से काशी पटेल के घर तक की सड़क अत्यंत खराब हो चुकी है.

 जिसको मरम्मत कराना अति आवश्यक है. राहगीरों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चेताया कि अगर सड़कों का अविलंब मरम्मत नहीं कराया गया तो हम कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. 

पत्रक सौंपने वालों में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी, प्रेम नाथ तिवारी, कमलेश यादव, महेंद्र प्रमुख ,विनोद यादव, विजय पटेल, मंगल सिंह, सुनील जायसवाल, शाहिद अहमद, तेजबली यादव ,मोहम्मद यासीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे. 

Source: भूपेन्द्र कुमार