●Chandauli News In Hindi
शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर सीडीओ डा अभय कुमार श्रीवास्तव और परियोजना निदेशक सुशील त्रिपाठी सकलडीहा और चहनिया ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास सत्यापन कार्य की समीक्षा किया.
इस दौरान शीध्र अति शीध्र सत्यापन कार्य पूरा करने का अधिकारियों को निर्देशित किया.
सकलडीहा विकास खंड के कुल 104 गांव में प्रधानमंत्री आवास के लिये कुल 4826 और चहनियां ब्लॉक के कुल 91 गांव में 4357 ऐप के माध्यम से आवेदन किया गया है.
जिसका सत्यापन 19 बिंदू पर करना है. इसके लिये पूर्व में भी अधिकारियों द्वारा सत्यापन कार्य का निर्देश दिया था. सकलडीहा ब्लॉक में मानक के अनुसार 55 गांव में सत्यापन के दौरान 235 अपात्र पाये गये.
वही चहनिया ब्लॉक में 65 गांव में सत्यापन के दौरान 750 अपात्र मिले. शुक्रवार को समीक्षा के दौरान सीडीओ और पीडी ने दो दिनों ब्लॉक के अंदर अतिशीघ्र सत्यापन कार्य को पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया.
साथ ही चेताया कि किसी भी अपात्र का पीएम आवास बना तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इस मौके पर बीडीओ सकलडीहा आशा देवी, बीडीओ चहनियां गुलाब चन्द्र सोनकर, प्रभारी एडीओ पंचायत पवन दूबे सहित अन्य मौजूद रहे.
Source:Vishal Patel/रविन्द्र यादव