अगले सप्ताह मौसम खुले रहने के आसार, Meghdoot एप्स लोड कर किसान जाने मौसम का पूर्वानुमान

अगले सप्ताह मौसम खुले रहने के आसार, Meghdoot एप्स लोड कर किसान जाने मौसम का पूर्वानुमान

 Chandauli News In Hindi


पूर्वांचल/ चन्दौली:
कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय ने भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए बताया कि आगामी सप्ताह में हल्की वर्षा होने के साथ ही साथ हल्के बादल रहने के आसार हैं. 

इस दौरान औसत अधिकतम तापमान 34.0 से 36.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 24.0 से 25.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य एवं आर्द्रता 83 से 91 % के मध्य तथा सामान्य से मध्यम गति से अधिकतर पूर्व- दक्षिण दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है.

कृषि वैज्ञानिक नें सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्रारा लांच किए गए मेघदूत मोबाइल (MEGHDOOT) ऍप्स को अपने मोबाइल पर इंसटाल करें. 

इसमें रेजिस्ट्रेशन करके, मौसम पूर्वानुमान एवं उसके अनुरूप खेती की सलाह प्राप्त किया जा सकता है. किसान भाइयों को यह भी सलाह है कि बिजली चमक, गरज की चेतावनी देखने हेतु दामिनी(DAMINI) मोबाइल ऍप्स को लोड कर लें.

Tags