Chandauli News In Hindi
अब शौचालय निर्माण में लापरवाही किये जाने पर विकास खंड नौगढ़ के तीन गांवों में 200 लाभार्थियों को पंचायत सेक्रेटरी ने नोटिस पकड़ाया है।
Purvanchal News In Hindi
Edited-अशोक कुमार जायसवाल
नौगढ़ /चन्दौली । स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में लापरवाही पर पंचायत सचिवों को नोटिस जारी होने के बाद अब शौचालय निर्माण में लापरवाही किये जाने पर विकास खंड नौगढ़ के तीन गांवों में 200 लाभार्थियों को पंचायत सेक्रेटरी ने नोटिस पकड़ाया है।
चेतावनी दिया है कि माह अक्टूबर तक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो थाने में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही धन के रिकवरी कराने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। नोटिस मिलते ही लाभार्थियों में खलबली मची हुई है।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाघी में 97 चिकनी में 67 और ज़रहर में 37 लाभार्थियों को नोटिस जारी किया है। गांवो में पंचायत सचिवों को निरीक्षण के दौरान देखा गया कि जिन लाभार्थियों को बैंक खाते में शौचालय निर्माण के लिए धनराशि भेजी गयी।
उन्होंने शौचालय का निर्माण नहीं कराया है । जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे के द्वारा सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद पंचायत सचिव उपेंद्र साहनी के द्वारा शौचालय निर्माण का कार्य शुरू नहीं कराए जाने पर 200 लाभार्थियों को नोटिस पकड़ाया है।
और चेताया है कि अगर अक्टूबर तक शौचालय निर्माण पूर्ण नहीं कराया गया तो पुलिस में सरकारी राशि का दुरुपयोग गबन करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।