चन्दौली: रामपुर में बन रहा 23 लाख का पंचायत भवन, ग्रामीण खुश

चन्दौली: रामपुर में बन रहा 23 लाख का पंचायत भवन, ग्रामीण खुश

Chandauli News In Hindi

सकलडीहा के रामपुर गांव में शासन के निर्देश पर 23 लाख रुपए की लागत से आधुनिक पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इससे गांव के सामूहिक कार्यों की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

निर्माणाधीन पंचायत भवन , फोटो-pnp.

Purvanchal News Print

Edited By- उदय कुमार राय

सकलडीहा/चन्दौली। जनपद के विकास खंड सकलडीहा के रामपुर गांव में शासन के निर्देश पर 23 लाख रुपए लागत से आधुनिक पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इससे गांव के सामूहिक कार्यों की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

शासन के निर्देश पर बिना पंचायत भवन वाले गांवों को चिन्हित कर 23 लाख रुपए लागत से पंचायत भवन का निर्माण क्या जा रहा है ।इसके तहत क्षेत्र के रामपुर गांव में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें चार रूम, दो शौचालय ,हैंडपंप,समरसेबल, पानी टंकी के साथ तमाम आवश्यकतानुसार कार्यों को मूर्त रूप देने का कार्य किया जा रहा है।

 ग्रामीणों की माने तो आजादी के कई दशक बाद भी गांव का कायाकल्प नहीं हो पाया था। पिछली पंचवर्षीय योजना में इसको डिग्घी गांव से अलग कर ग्राम पंचायत बनाया गया।

अलग ग्राम पंचायत होने से ही गांव में विकास की किरण पहुंच पाई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार ,रामशरण राम,श्याम बिहारी, शकुंतला देवी आदि लोगों ने गांव के विकास में चार चांद लगने पर खुशी जाहिर की है।