Bihar News In Hindi
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत 65.03 रहा। जब बुधवार की सुबह 7:00 बजे से मतदान का दौर जारी हुआ तब वोट पड़ने की रफ्तार धीमी थी। वोट डालने के लिए कतारबद्ध लोग, फोटो-pnp
Purvanchal News Print
Edited By: संजय मल्होत्रा
दुर्गावती ( कैमूर )। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत 65.03 रहा। जब बुधवार की सुबह 7:00 बजे से मतदान का दौर जारी हुआ तब वोट पड़ने की रफ्तार धीमी थी। दिन चढ़ने के साथ ही धीरे-धीरे घरों से निकलकर मतदाता मतदान केंद्र पहुंचने लगे और भीड़ बढ़ती गई और मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से अपना वोट देते नजर आए। अभी तक कहीं कोई गड़बड़ी की शिकायत सामने नहीं आई है।
प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 34 पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण एक घंटे विलंब से दूसरी मशीन लाने के बाद मतदान शुरू हुआ। सुबह 9:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 17 . 72 % रहा।
वहीं पूर्वाह्न 11:00 बजे तक 35 . 38% 1:00 बजे तक 51.9 % मतदान तो दोपहर के 3:00 बजे तक 61.86% और शाम 6:00 बजे तक और दुर्गावती प्रखंड में टोटल 65.03 % पूरे प्रखंड में खबर रही। जिसमें अंतिम समय तक 65 हजार 572 का कुल वोट डाले गए। मतदान करने को सगड़ी पर आयी वृद्ध
दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत कुल मतदाता महिला पुरुष एक लाख 981 की संख्या है। इस प्रखंड के बूथ संख्या तीन पर कर्मनाशा बाजार निवासी पचासी वर्षीय बीमार वृद्ध श्यामदास साह पिता जगरोपन साह को उनके पुत्र सूरज कुमार जायसवाल ने कंधे पर टांग कर मतदान केंद्र लाया।
![]() |
वोट डलवाने के लिए ले जाते परिजन |
जहां वह मतदान किए, वहीं दुर्गावती बूथ संख्या 85 पर 80 वर्षीय वृद्ध महिला जयबुन बीबी पति गुल मोहम्मद फारूखी दुर्गावती बाजार निवासी को ठेला पर लेकर उनके पुत्र हनीफ अली ने मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान करवाया।
पूरे प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ और खबर लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय सूचना व घटना की खब्त नहीं थी।