यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
Purvanchal News Print
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मनरेगा के तहत 26 करोड़ से अधिक मानव दिवस सृजित करने का दावा किया गया है। कोरोना काल खंड में यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि बतायी जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा का वार्षिक लक्ष्य छह महीने में पूरे किये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना कालखंड में ग्रामीण इलाकों में रोजगार के व्यापक अवसर सृजित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने मनरेगा के कार्यों को प्राथमिकता पर संचालित कराया है।
श्री योगी ने सोमवार को यहां कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा के माध्यम से 26 करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस लक्ष्य की 6 महीने में ही पूर्ति करते हुए राज्य में अब तक मनरेगा के तहत 26.14 करोड़ मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं।