●गाड़ी की बिल्टी चावल की बनी हुई थी और ट्रक में लादकर जा थी रही शराब की पेटी
![]() |
पुलिस ने बरामद किया शराब |
Purvanchal News Print
दुर्गावती (कैमूर)। राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर डिडीखिली टोल प्लाजा चेक पोस्ट के पास पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक ट्रक को बरामद कर लिया।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार पांच दिनों से उत्पाद विभाग पुलिस की टीम सघन जांच अभियान चल रही है। जहां 24 घंटे पदाधिकारी सड़क पर मुस्तैदी के साथ जमे हुए हैं। सोमवार की सुबह करीब 3:30 बजे भोर में सघन जांच के दौरान एक ट्रक को जांच विभाग की टीम ने धर दबोचा।
जब ट्रक की सघन जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की गई। गाड़ी की कागजात देखा गया तो पूरी गाड़ी की बिल्टी चावल की बनी हुई थी। गाड़ी के पीछे और शराब की पेटी के ऊपर एक लेयर चावल की बोरी लादा गया था। जब पुलिस ने चावल की बोरियां हटाई तो भारी मात्रा में शराब की पेटियों को देख हतप्रभ रह गई। जहां से ट्रक को मोहनिया थाने लाया गया। एक-एक कर पेटी गाड़ी से उतारने के बाद कुल 792 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या एच आर 46 सी 4129 में हरियाणा राज्य से निर्मित मैंगड़ोल शराब 375ml एवं इंपिरियल ब्लू शराब 375ml टोटल की पेटियों के साथ कुल 8400 बोतल शराब पाई गई है । जिसकी कीमत आज के मार्किट के अनुसार 717300 रुपए बताई जा रही है। साथ में पकड़े गए ट्रक चालक सुनील कुमार पिता राजकुमार ग्राम जसबीर कॉलोनी नूरबांदा वार्ड संख्या 2 थाना सदर पानीपथ किलाचौकी जिला पानीपथ हरियाणा निवासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सह चेक पोस्ट प्रभारी निरंजन कुमार रात-दिन सड़क पर जान जोखिम में डालकर छोटी बड़ी गाड़ियों का सघन वाहन जांच करते हैं ।
यह कोई नई बात नहीं है इंस्पेक्टर निरंजन कुमार आए दिन बड़ी से बड़ी शराब की खेप या अन्य मादक पदार्थों को पकड़ने में सफल रहे हैं और सघन जांच अभियान में ट्रक से भरा शराब बरामद करने की टीम में शामिल ज्वाइंट कमिश्नर कृष्णा पासवान, राकेश कुमार पासवान एवं अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।