Bihar Election: पुलिस पैरामिलिट्री के साथ लगातार कर रही फ्लैग मार्च

Bihar Election: पुलिस पैरामिलिट्री के साथ लगातार कर रही फ्लैग मार्च

चुनाव के मद्देनजर गश्त करते पुलिस जवान

Purvanchal News Print

दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्णपुरा , कबिलासपुर , डुमरी , सावठ आदि दर्जनों गांवों में बिहार विधानसभा चुनाव में आम लोगों को शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रेरित करने एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दुर्गावती थाना के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बल एवं पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ मंगलवार को दुर्गावती थाना क्षेत्र के देहात ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर फ्लैग मार्च किया गय।

 जहां पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों से भयमुक्त होकर बिना किसी दबाव में शांतिपूर्ण रूप से मतदान करने का अपील करते हुए फ्लैग मार्च किया । 

फ्लैग मार्च के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के असामाजिक तत्वों में प्रशासनिक भय देखा जा रहा है इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कदम से कदम मिलाते हुए ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करते देखे गए।

पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स को एक साथ भ्रमण करते देख गांव में लोगों की जुबान पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

 वहीं सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग घबराए नहीं आप लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में फ्लैग मार्च किया जा रहा है ताकि आप लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सकें। 

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा