मुग़लसराय में भटकता पाया गया एक छोटा बच्चा

मुग़लसराय में भटकता पाया गया एक छोटा बच्चा


डीडीयू नगर/चन्दौली।
यहां एक बच्चा मुग़लसराय बाजार में भटकता हुआ पाया गया है। यह परिजनों से बिछड़ गया है, वह अपना नाम कार्तिक और पिता का नाम सन्तोष बता रहा है।

 गाजीपुर का रहने वाला बता रहा है लेकिन ये कन्फर्म नहीं है कि गाजीपुर गॉव है या जिला ।

फोटो से पहचान बनने के बाद किसी तरह की जानकारी होने पर पता चले तो थाना मुग़लसराय जनपद चन्दौली से संपर्क कर उसके यहां तक पहुंचा जा सकता है।