चन्दौली: स्वर्ण व्यवसाई के दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के ज्वेलरी व नकदी पर हाथ साफ किया

चन्दौली: स्वर्ण व्यवसाई के दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के ज्वेलरी व नकदी पर हाथ साफ किया

Chandauli News In Hindi

अलीनगर थाना अंतर्गत रेवसां गांव के बंजरिया पर स्वर्ण व्यवसाई के दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के ज्वेलरी व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

घटना स्थल का निरीक्षक करती पुलिस व फोरेंसिक टीम

Purvanchal News Print

Edited:Vishal Patel

अलीनगर/चन्दौली। थाना क्षेत्र के रेवसा( बंजरिया पर )गांव में बीती रात स्वर्ण व्यवसाई के दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के ज्वेलरी व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

भुक्तभोगी के नाती अतीस ने मॉर्निंग वॉक करते वक्त टूटा ताला देख कर उन्हें सूचना दी  तो उसके होश उड़ गए। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

क्षेत्र के रेवसा (बंजरिया पर) गांव के स्वर्ण व्यवसाई खिचडू प्रसाद के दुकान का ताला बगल के मकान के पास रखें बल्ली व राड से चोरों ने बीती रात चटका कर उसकी दुकान से चोरों ने 10 भर सोना,8 किलो चांदी व 13 हजार नकदी सहित एक मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। 

घटना की जानकारी होते ही भुक्तभोगी ने इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध को थाने पर बैठाने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं घंटों बाद पहुंची फोरेंसिक टीम ने एक एक सामानों का गहनता से जांच कर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।