पुतला दहन करते सपाई
●Chandauli News In Hindi
किसान पद यात्रा को लेकर सपाइयों पर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व सांसद राम किशुन यादव सहित तकरीबन 5 सौ से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज करने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया।●पूर्वांचल न्यूज प्रिंट
●Edited By: P.Yadav
चतुर्भुजपुर/सकलडीहा। पिछले दिनों जिले में किसान पद यात्रा को लेकर सपाइयों पर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व सांसद राम किशुन यादव सहित तकरीबन 5 सौ से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
जिससेआक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सकलडीहा रेलवे स्टेशन स्थित बरठी-चतुर्भुजपुर चौराहे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र व यूपी की सरकारें किसान विरोधी है। इस सरकार में लूट हत्या, बलात्कार, चोरी डकैती आदि अपराध चरम पर है। किसान आत्म हत्या कर रहे , बेरोजगार युवकों को फांसी पर झूलना पड़ रहा है।
इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन समाजवादी पार्टी नेता चाखन यादव के नेतृत्व में किया गया।
इस मौके पर नितिन तिवारी, संतोष यादव, सेक्टर प्रभारी जोगी यादव, सरवन यादव, द्वारिका यादव, सलाउद्दीन अंसारी, लखनऊ प्रजापति, मनोज यादव, राधेश्याम, बनारसी यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Source- P. Yadav