कृषि बिल के विरोध में सपाइयों ने निकाला किसान पद यात्रा

कृषि बिल के विरोध में सपाइयों ने निकाला किसान पद यात्रा

●Chandauli News In Hindi

किसान विरोधी विधेयक व बेरोजगारी,महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में चकिया तिराहे से जुलूस के शक्ल में चंदौली मुख्यालय पहुंच कृषि बिल वापस लेने के लिए एडीएम को ज्ञापन सौंपा।

हाई लाइट्स: 

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के नेतृत्व में जुलूस के शक्ल में चकिया तिराहे से जिला मुख्यालय पर पहुंची पद यात्रा

●किसान यात्रा में खूब दहाड़े पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू, युवा नेता इंजीनियर प्रवीण सोनकर ने भाजपा को ललकारा

●जनपद में कोने-कोने से शामिल हुए लोग, पद यात्रा में सरकार विरोधी लगते रहे नारे  

●कृषि विधेयक वापस लेने सहित कई मांगों से सम्बंधित डीएम को सौंपा ज्ञापन

●सपाइयों के पद यात्रा मार्ग पर चौतरफ़ा तैनात रही भारी पुलिस बल

चन्दौली। किसान विरोधी विधेयक व बेरोजगारी ,महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सोमवार को चकिया तिराहे से जुलूस के शक्ल में चंदौली मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को कृषि बिल वापस लेने के लिए पत्रक सौंपा गया।

इस मौके पर सपाइयों ने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश में भाजपा के शासनकाल में हत्या, बलात्कार, बेरोजगारी, महंगाई के साथ ही किसान विरोधी विधेयक पास होने के बाद सड़क पर उतरने का काम किया है। इसके तहत मुगलसराय चकिया तिराहे से ही नहीं बल्कि ताराजीवनपुर, कैली, भूपौली, गंजख्वाजा सहित जनपद के कोने-कोने से किसानों के साथ सपा कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल के मुख्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराने का काम किया है। 

किसान न्याय मार्च के तहत पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के नेतृत्व में जुलूस चकिया तिराहे से जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपने का काम किया। 

इस दौरान सरकार विरोधी नारे कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे थे। किसी तरह का उपद्रव ना हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल जगह-जगह तैनात रही। 

पीएससी व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मौजूद रहे । कहीं नहीं गिरफ्तारी के अंदेशा को लेकर प्राइवेट बसों का पुलिस की तरफ से इंतजाम किया गया था।

भारी पुलिस बल तैनात

इस मौके पर बाबू लाल यादव, नफीस अहमद, पवन यादव ,चकरू यादव, संतोष यादव, रामनिवास मिश्रा,महेंद्र पासवान, राजकुमार जायसवाल, जलालुद्दीन अंसारी, नयाब अहमद रिंकू, श्रवण यादव, विक्की प्रधान ,विजय बॉर्डर गोंड ,सिकंदर पासवान, उमाशंकर ड्राइवर आदि मौजूद रहे।

भारी तादात में ताराजीवनपुर से किसानों की रैली निकाली गई

किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता केदार यादव ने भी भारी तादाद में ताराजीवनपुर से किसान रैली किसान विरोधी विधायक बिल का जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वहीं जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को पत्रक सौपने में किसानों की तरफ से उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर लक्ष्मण पासवान, राजकुमार यादव, सनी यादव, प्रदीप गोंड, रामाश्रय पाल, राजेंद्र पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 

पदयात्रा में सपा दो गुट में दिखी, अंदरूनी नाराजगी हुई सार्वजनिक

समाजवादी पार्टी का किसान पदयात्रा में कार्यकर्ताओं की बजाय इनके लीडर दो गुट में दिखे। सपा के पूर्व विधायक को धरना स्थल पर आने से पूर्व ही एडीएम पत्रक सौंप कर कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा कर दी गई। हालांकि इसकी जानकारी होने के बाद सपा के पूर्व विधायक ने फिर धरना स्थल पर पहुंचने का निर्णय लिया। 

इसके बाद लौट रहा प्रशासन पुनः मोर्चा सम्भाल लिया। जबकि स्थिति को भांपते हुए सकलडीहा विधायक प्रभु नारायन सिंह यादव और जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने भी मौके पर पहुंचकर उनका समर्थन किया।

Source-भूपेन्द्र कुमार/विशाल पटेल