●Chandauli News In Hindi
खत्म होते जंगलों को सहेजने और आने वाली पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने के लिए काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के डीएफओ महावीर कौजलगी ने एक अनूठी पहल की शुरुआत कर दी है। जिसमें बच्चों ने जंगल की सैर किया।
●पूरे दिन भारी सुरक्षा के बीच बच्चों ने किया मौज मस्ती व जानें वन्य जीव व पौधों के बारे में
![]() |
जंगल में सैर करते बच्चों के साथ ग्रामीण व वन विभाग के लोग |
●Purvanchal News Print
●Edited By- Ashok Kumar Jaiswal
नौगढ़ /चन्दौली। खत्म होते जंगलों को सहेजने और आने वाली पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने के लिए काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के डीएफओ महावीर कौजलगी ने एक अनूठी पहल की शुरुआत कर दी है। पूरे दिन बच्चों ने जंगल की सैर किया।
वन्य जीव प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को जंगल में एक दिन के लिए कैंपेन ले जाया गया, जहां उन्हें दिन भर जंगल की सैर करवाकर, वहां मिले पशु-पक्षी,नदी,तालाब,बांध और पेड़ पौधों के बारे में जानकारी दी गई।
शुरुआत जय मोहनी रेंज से की गई, जहां बुधवार को वन क्षेत्राधिकारी नदीम अहमद ने स्कूली बच्चों को अपने साथ ले गए और सुबह 7 बजे से सायं काल 4 बजे तक जंगलों के विभिन्न तालाबों और जंगल की सैर करवाई और वहां पाए जाने वाले पक्षियों के बारे में भी बताया। वन विभाग ने पर्यावरण प्रकृति से जुड़ाव को स्कूली बच्चों को जंगल की सैर कराया।
इस बीच भारी सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात किया गया था। इस कैम्पेन में बच्चों को नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था वन विभाग की तरफ से किया गया थ।
उप प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह कहते हैं कि अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जोड़ा जा रहा है ताकि बच्चों का प्रकृति से जुड़ाव हो सके। यही बच्चे भविष्य में खत्म हो रहे जंगल के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। इसके लिए वन विभाग ने पर्यावरण प्रकृति से जुड़ाव को स्कूली बच्चों को जंगल की सैर कराया।