●Chandauli News In Hindi
पुलिस से मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर मुकद्दस घायल हो गया है। वह बिहार व यूपी का शातिर अपराधी है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। चोरी का बोलेरो लेकर भाग रहा था, जब पुलिस ने रोका तो उसने फायर कर दिया।
Purvanchal News Print
Edited By- Bhupendra Kumar
चकिया/चन्दौली। गुरुवार को चकिया पुलिस से मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर मुकद्दस घायल हो गया है। वह बिहार व यूपी का शातिर अपराधी है। वह चोरी का बोलेरो लेकर भाग रहा था, जब पुलिस ने रोका तो उसने फायर कर दिया।
उसके जवाब में पुलिस फायर में उसके पैर में गोली लग गई। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। खबर पाकर मौके पर पहुंचे सीओ जगत कनौजिया ने चकिया पुलिस से घटना की पूरी जानकारी ली।
यह घटना आज सुबह की है, जब पूरी तरह से उजाला भी नहीं हुआ था कि शहाबगंज में तियरा चौराहे पर गश्त के दौरान पुलिस ने जब एक बोलेरो को रोकने का प्रयास किया तो वह चकिया की ओर भागने लगा। तत्काल चकिया पुलिस को सूचना दी गई और चकिया पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना हो गई। बोलोरो में सवार लोगों से जलेबियाँ मोड़ पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर फायर झोंक कर दिया, फिर पुलिस की जबाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे। उसे घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर सीओ चकिया मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर चोरी के बोलोरो में दो गोवंश भी बरामद किया गया है। यह हिस्ट्रीशीटर चन्दौली सदर बाजार के वार्ड नंबर 5 का मूल निवासी बताया गया है। इसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।