![]() |
मीडिया से बातचीत करती टीएमसी नेता ममता ठाकुर |
हाथरस/ नई दिल्ली। यूपी के हाथरस में दलित महिला से दुष्कर्म के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को विपक्षी दल घेरने में जुट गए हैं। अब नेताओं ने पीड़िता के गांव की ओर रुख किया है। पुलिस के धक्का मुक्की में एक और नेता जमीन पर गिर पड़ा है।
शुक्रवार को टीएमसी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस और टीएमसी नेताओं में जमकर बहस व धक्का-मुक्की हुई, जिससे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन जमीन पर गिर गए।
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीएमसी सांसद के साथ कई पुलिसवाले बहस करते नजर आ रहे हैं। दुष्कर्म की शिकार पीड़ित परिवार मिलने पहुंचे टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे ममता ठाकुर ने आरोप लगाया कि पीड़िता के परिवार से मिलने जाते समय उन्हें रोक गया। महिला पुलिस कर्मियों ने पीड़िता के परिवार से मिलने जाते समय हमारे ब्लाउज को खींच डाला।
संसद प्रतिमा मॉडल पर भी लाठी चार्ज किया। जिससे वह नीचे गिर गई। यह घटना बहुत ही शर्मनाक है।
इस दौरान टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल और डेरेक ओ ब्रायन भी धक्कामुक्की के दौरान नीचे गिर गए। यह दूसरे नेता हैं जो पुलिस की धक्का मुक्की में नीचे गिरे हैं, इसके पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जमीन पर गिरे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता के परिजनों से मिलने जाने की मांग को लेकर अब टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन वहीं धरने पर बैठ गए हैं। Source: pnp व अन्य न्यूज एजेंसी