अलीनगर/चंदौली। थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव के समीप एनएच 2 पर खड़ी ट्रक में दूसरी ट्रक मारी ने धक्का मारा। जिससे एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल। मौके पर पहुंची पुलिस घायलावस्था में राजकीय महिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई जुट गई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के गंज ख्वाजा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे खड़ी ट्रक का इलाहाबाद निवासी खलासी उकेश पाल23 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर बिहार निवासी सुधीर 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में सुधीर को इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय मोर सराय में भर्ती कराया ।जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।