हाय रे ! योगी सरकार, छह माह से नौगढ़ का धोबही गांव अंधेरे में

हाय रे ! योगी सरकार, छह माह से नौगढ़ का धोबही गांव अंधेरे में




बिजली गायब रहने से नाराज गांव के लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, प्रदर्शन 

नौगढ़ /चन्दौली। विकास खंड नौगढ़ के धोबही गांव में दो वर्षों से बिजली गायब रहने से नाराज गांव के लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि उप- जिलाधिकारी, तहसीलदार से कई बार शिकायत के बाद भी जंगल में टूटे हुए इंसुलेटर, जंफर बदले नहीं गए जिसके कारण बिजली नहीं आ रही है। 

आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के लाइनमैन बिजली मरम्मत और टूटे हुए तार ठीक करने के नाम पर गांव के लोगों से पैसा मांगते रहते हैं। कभी बिजली का आपूर्ति शुरू होता है तो 2 दिन के बाद फिर महीनों तक बिजली नहीं आती है। 

मुख्यमंत्री पोर्टल तथा उपकेंद्र नौगढ़ में जाकर शिकायत करने के बाद केवल वहां सिर्फ आश्वासन मिलता है। मार्च महीने से खराब विद्युत व्यवस्था के 6 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक नहीं बनाया जा सका।

गांव के लोग अंधेरे में ढिबरी युग में जीने को विवश हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तहसील मुख्यालय से दूरी अधिक और जंगलों में बसे होने के कारण अधिकारी और कर्मचारी इधर रुख नहीं लेते हैं मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर होने के बाद कोई साधन नहीं मिलने के कारण ग्रामीण बार- बार शिकायतें करने नहीं जा पाते हैं। जिससे आज भी धोबही गांव के लोग डिबरी युग का जीवन जी रहे हैं। जंगलों के बीच बसे होने के कारण हमेशा जंगली जानवरों का भय बना रहता है।

चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही मरम्मत कराकर विद्युत आपूर्ति प्रारंभ नहीं किया गया तो हम लोग नौगढ़ सब  स्टेशन का घेराव करेंगे।अर्जुन खरवार, बबूलाल, पारस ,भवन विश्वकर्मा, रामविलास, शंकर ,अमरनाथ, रामप्यारे सहित आदि गांव के लोग मौजूद थे।

Source-अशोक कुमार जायसवाल