● शाम को गायब हुआ तो देर रात लाश बनकर लौटा, पत्नी ढूंढ कर थक गई थी
रोता बिलखता परिवार
कैमूर / भभुआ। प्रखंड चैनपुर के करवंदिया गांव की यह घटना है, कल 28/10/2020 को देर शाम 8:30 बजे के करीब बिना बताए गीता का पति अपने घर से कहीं चला गया। उसकी पत्नी गीता देवी ने काफी देर तक पति को खोजबीन किया लेकिन पति का पता नहीं लगने पर खाना खाकर सो गई।

![]() |
रोता बिलखता परिवार |
कैमूर / भभुआ। प्रखंड चैनपुर के करवंदिया गांव की यह घटना है, कल 28/10/2020 को देर शाम 8:30 बजे के करीब बिना बताए गीता का पति अपने घर से कहीं चला गया। उसकी पत्नी गीता देवी ने काफी देर तक पति को खोजबीन किया लेकिन पति का पता नहीं लगने पर खाना खाकर सो गई।
बाद में लगभग 9:00 बजे के पास गांव के कुछ लोग के साथ जैसे कन्हैया राम पिता गोपी राम आदि कुल 6 से 7 की संख्या में मृतक बलवंत प्रजापति को लेकर उसके घर पहुंचे और बड़े बेटे नीतीश कुमार से बोले कि तुम्हारे पापा नशे में है और उनको खुद सुलाकर चले गए।
लेकिन उस समय किसी को कोई शक नहीं हुआ। बेटा ने थोड़ी देर बाद पापा को खाना खाने के लिए उठाने लगा लेकिन उसके पापा लाख प्रयास करने पर नहीं बोले तो बेटा ने छत से मम्मी को बुलाकर लाया।
मम्मी जब बुलाने लगी तो नहीं बोले तो उन्हें मृत का आभास हो गया। तब वे और घर के परिजन जोर-जोर से रोने लगे। परिजनों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के बलवंत कोहार को आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले गए लेकिन उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
इस खबर को जब थाना प्रभारी को पता चला तो थाना प्रभारी उदयभानु सिंह ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को लाश सौंप दिया गया।
इधर, परिजनों ने थाना में बलवंत की हत्या के मामले में नामजद एफआईआर कन्हैया राम पिता गोपी राम ग्राम खरीगांवा के खिलाफ किया गया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि मेरे पति का गला घोट कर मारा गया है।
इस मामले की चैनपुर थाना द्वारा छानबीन किया जा रहा है और जो इसमें दोषी पाए जायेगे उनको थाना प्रभारी ने कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।