Chandauli News In Hindi
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा हीरा सिंह मरकाम की बिलासपुर में लंबी बीमारी के बाद मौत होने पर जनपद के रेवसा गांव में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।
हाई लाइट्स:
●कैंडल मार्च गांव से निकाल कर पचफेडवा होते हुए वापस झंडा पर समाप्त करने के बाद दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया
●गोंडवाना समाज के रचयिता कहे जाने वाले दादा समाज के हित में बहुत से ऐसे कार्य किए जो आज भी यादगार के रूप में जाना जाता है।

शोक में कैंडिल मार्च निकालते हुए

चंदौली/अलीनगर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा हीरा सिंह मरकाम की बिलासपुर में लंबी बीमारी के बाद मौत होने पर जनपद के रेवसा गांव में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।
कैंडल मार्च गांव से निकाल कर पचफेडवा होते हुए वापस झंडा पर समाप्त करने के बाद दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मृत्यु बुधवार को होने के बाद पार्टी में शोक की लहर दौड़ गयी थी।
गोंडवाना समाज के रचयिता कहे जाने वाले दादा समाज के हित में बहुत से ऐसे कार्य किए जो आज भी यादगार के रूप में जाना जाता है। गरीब दबे कुचले लोगों के आवास के रूप में बाबा जाने जाते थे। इनकी एक आवाज पर हजारों हजार की भीड़ एकत्रित हो जाती थी।
इन्होंने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन कर समाज के हित की लड़ाई लड़ी थी। दादा मूल रूप से छत्तीसगढ़ ,कोरबा जनपद के पाली तानाखार के निवासी थे। इन्हें तीन बार विधायक के रूप में जनता ने चुनकर विधानसभा भेजने का काम भी किया था।
कैंडल मार्च में सपा नेता विजय बॉर्डर गोंड, अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश गोंड, गोंड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष गोंड, बिंद समाज के जिला अध्यक्ष सोम कुमार बिंद,मनोज गोंड,पारस गोंड, मनीष,संतलाल,अंतु यादव ,संतोष यादव, इंद्रजीत गोंड ,सुरेश गुप्ता ,मनोज कुमार, मनीष गोंड, गन्नी भाई, लक्ष्मण, गोविंद, रोहित, सोनू आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-रविन्द्र यादव