सपा का किसान न्याय मार्च आज
चन्दौली। किसान विरोधी विधेयक के खिलाफ आज सोमवार को सपाई सड़क पर उतरेंगे। किसान न्याय मार्च के तहत सपा चारों विधानसभा के कोने-कोने से किसान, मजदूर, व्यापारी सहित सपा कार्यकर्ताओं की काफी संख्या में चकिया तिराहे मुगलसराय पर एकत्रित होकर जिला मुख्यालय के लिए कुच करेंगे।
सपा कार्यकर्ता चकिया तिराहे पर इकट्ठा होकर किसान न्याय मार्च के तहत किसान विरोधी विधेयक के खिलाफ शासन प्रशासन को जगाने का काम करेंगे। यही नहीं यह मुहिम कृषि प्रधान जनपद चंदौली से चलकर पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। जब तक शासन द्वारा विधेयक वापस नहीं लिया जाएगा।
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने बताया कि किसान विरोधी विधेयक के खिलाफ आम जनमानस में उबाल देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि जनपद से कोने-कोने से जनता है इसके खिलाफ में एकत्रित होकर मुहिम छेड़ने का काम करेगी।
सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने बताया कि जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता पूरी तरह उग्र हो उठी है। अब जनता की आवाज दबाने का काम सरकार नहीं कर पाएगी । इसके खिलाफ जनता सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज कराने का काम करेंगी।
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव बताया कि प्रशासन भले ही सपाइयों को रोकने की तैयारी कर ले ।लेकिन जनता के हित में सपा कार्यकर्ता रुकने का काम नहीं करेंगे। इसके लिए चाहे लाठी भी खानी पड़े तो भी पीछे हटने का काम नहीं करेंगे।