चन्दौली: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, एक भाग निकला

चन्दौली: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, एक भाग निकला

Chandauli News In Hindi


चन्दौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव के समीप मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया बदमाश आशुतोष उर्फ चिटकु यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।


हाई लाइट्स:

एक पिस्टल, तीन खोखे व एक कारतूस बरामद

बदमाश की फायरिंग में पुलिस जीप पर तीन गोलियां लगी, बाल-बाल बचे सिपाही

घायल अपराधी धुरिकोट हत्याकांड का मुख्य आरोपी है,

50 हजार का इनामिया बदमाश, बलुुुआ

थाने का हिस्ट्रीशीटर


Purvanchal News Print


चन्दौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव के समीप मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया बदमाश आशुतोष उर्फ चिटकु यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। 

मुठभेड़ के दौरान चिटकु को पैर में गोली लगने के बाद गिर पड़ा। उसके द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस की जीप पर तीन गोलियां लगी है।बलुआ पुलिस देर रात चहनियां चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए।


पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर मुगलसराय की तरफ भागने लगे। जिसका पुलिस ने पीछा कर इसकी सूचना तत्काल मुगलसराय कोतवाल आर एन सिंह व अलीनगर इंस्पेक्टर संतोष सिंह को दे दी। 

जैसे ही बदमाश कुरहना गांव के समीप निर्माणाधीन रिंग रोड पर पहुंचे की तीनों थानों की पुलिस घेराबंदी कर ली।

 घेराबंदी से घबराया बदमाश चिटकू पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस भी गोली चलाई । गोली चिटकू के पैर में जा लगी, जिससे गिर पड़ा। जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। पुलिस ने मौके से उसकी बाइक असलहा के साथ एक खोखा बरामद किया।

 पुलिस के अनुसार चिटकु यादव चंदौली के धुरी कोट में हुई हत्या के मामले में वांछित था और यूपी के अलावा बिहार में भी इसका आपराधिक इतिहास है।