बेरोजगारी के बुरे दौर से गुजर रहा यूपी का युवा वर्ग: लल्लू

बेरोजगारी के बुरे दौर से गुजर रहा यूपी का युवा वर्ग: लल्लू


 Uttar Pradesh News In Hindi

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार रोजगार को लेकर जनता से किए गए वादे से मु करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश बेरोजगारी के बुरे दौर से गुजर रहा है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

Purvanchal News Print

Edited By: अनुराग श्रीवास्तव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर रोजगार को लेकर जनता से किए गए वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश बेरोजगारी के बुरे दौर से गुजर रहा है। 

जिसे युवाओं में गहरी निराशा है। श्री लालू ने बुधवार को कहा कि आज प्रदेश चौतरफा अव्यवस्था से जूझ रहा है। विकास अवरुद्ध है। जनता आर्थिक रूप से टूट चुकी है। छात्र नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में प्रदेश के लाखों लोग अन्य राज्यों में अपने चलते हुए काम धंधे छोड़कर घर आने पर विवश हुए थे, लॉकडाउन के चलते लाखों लोगों ने अपना रोजगार खोया था। 

मुख्यमंत्री उनको समायोजित करने के बजाए लाई चना बिकवाने का प्रहसन कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज तक देश बेरोजगारी की बुरे दौर से गुजर रहा है, जिसकी की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।

 उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से असफल हो चुकी है, सिर्फ दिखावे के लिए विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है।