बरठी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जर्जर पोल को बदलवाया, बिजली दुर्व्यवस्था से मिलेगी निजात

बरठी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जर्जर पोल को बदलवाया, बिजली दुर्व्यवस्था से मिलेगी निजात


सकलडीहा/ चन्दौली।  जनपद के सकलडीहा विकास खंड के बरठी गांव स्थित मुस्लिम बस्ती में जर्जर बल्ली के सहारे लगे बिजली के पोल को शनिवार को ग्राम प्रधान के सहयोग से बदल दिया गया है। 

जर्जर पोल की वजह से हमेशा दुर्घटनाओं की समस्या बनी रहती थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बताया था। पोल बदले जाने पर ग्रामीणों ने खुशी जताया है।

बरठी गांव में सैकड़ों घर मुस्लिम समुदाय के लोग निवास करते है। यहां बिजली के तार को बल्ली के सहारे लगाया गया था। पोल ज्यादा पुराना होने के कारण लोग के अंदर हमेशा भय बना हुआ था।

 

ग्रामीणों के साथ खड़े प्रधान प्रतिनिधि

आज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने बस्ती में पोल लगवा दिया। जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों में खुशी दिखी। लोगों ने बताया कि जर्जर पोल से कभी भी दुर्घटना हो सकती थी।

 इस दौरान बब्बन सिंह,मुमताज अंसारी, शिशु, रिशु ध्रुव सहित कई अन्य रहे।