![]() |
विद्यालय चहारदीवारी की नींव रखते भाजपा नेता |
तुलसी आश्रम/चन्दौली। भाजपा के वरिष्ठ नेता व माध्यमिक शिक्षा सेवा प्रयागराज के मनोनीत सदस्य डॉ हरेंद्र राय ने शनिवार को तुलसी आश्रम स्थित तुलसी स्मारक सेवा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बाउंड्री वाल का शिलान्यास किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है। हमें सबसे पहले शिक्षा प्राप्त करने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण के लिए विद्यालय की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए तभी हमारी शिक्षा सरल व सुगम हो सकती है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक दिनेश सिंह, प्रबंध समिति सदस्य रामउग्रह मौर्य, पूर्व प्रधान हरि नारायण मौर्य, पूर्व प्रधान त्रिलोक यादव, ओमप्रकाश मौर्य, राहुल मौर्य, ज्ञान प्रकाश, राहुल,सुभाष सिंह, रामजी सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनु राम, अध्यापक रामचंद्र यादव, जयप्रकाश यादव, श्रीधर मौर्य आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- सेनापति तुलसी आश्रम