![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिपली पोखरा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क किनारे एक ट्रक के केबिन से दस दिनों पहले ट्रक चालक का सड़ा गला शव पुलिस ने बरामद किया था।
बीते दिनों ट्रक संख्या जे एच 12 डी 7909 के केबिन से सड़ा गला अवस्था में पुलिस ने शव बरामद किया था, उस समय शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ड्राइवर की अचानक मृत्यु हो गई है या फिर किसी ने हत्या कर ट्रक के केबिन को लॉक कर भाग गया है। लेकिन पुलिस के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान प्रारंभ किया गया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया था, चिकित्सक के द्वारा हत्या का कोई ठोस कारण तत्काल नहीं होना बताया गया था। घटनास्थल से एक आधार कार्ड पुलिस के हाथ लगा था, जिसके आधार पर मृतक का नाम रवि कांत यादव और प्रमोद यादव पिता लल्लन यादव ग्राम फतेहपुर थाना अकबरपुर जिला नवादा निवासी बताया गया था। इसकी सूचना जब पुलिस ने परिजनों को दी तो परिजनों ने बताया कि ट्रक का मालिक ट्रक चालक स्वयं है।
तब वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा जांच उपरांत पता चला कि ट्रक के साथ उसका खलासी भी था, जो घटना के बाद से ही लापता था। उसके परिवार वालों से संपर्क करने पर पता चला कि एक माह से घर नहीं आया है और उसकी काफी खोजबीन पुलिस लगातार कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक उप चालक गुड्डू यादव पिता शिवनंदन यादव ग्राम कानूनगो बिघा थाना नरहर जिला नवादा से उसके ससुराल ग्राम विदौर थाना रजौली जिला नवादा से कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक नकुल कुमार के द्वारा गिरफ्तार कर दुर्गावती थाना लाया गया। जहां से दुर्गावती थाना अध्यक्ष के द्वारा गहराई से पूछताछ किया गया तो उसने घटना में हत्या करने और अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है तथा इनका अपराध बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त हाल रिंच चक्का खोलने वाला रेंज एवं मृतक का मोबाइल एम आई कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल सैमसंग कंपनी का एक छोटा सा मोबाइल बरामद किया गया है।
घटना के संबंध में उसके द्वारा बताया गया कि पूर्व में कई बार रविकांत यादव के द्वारा मेरे साथ मारपीट किया गया था एवं घटना के दिन भी यूपी के झांसी के पास भी उनके द्वारा मारपीट किया गया। इसी कारण से गाड़ी में रखे हाल चक्का खोलने वाला रिंच से उसका हत्या सोए अवस्था में किया गया है ।
Source: संजय मल्होत्रा