केमिकल आयल से भरा टैंकर पलटा, घंटों बाधित रहा राष्ट्रीय राजमार्ग

केमिकल आयल से भरा टैंकर पलटा, घंटों बाधित रहा राष्ट्रीय राजमार्ग


दुर्गावती ( कैमूर )। 
राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर खजुरा गांव के समीप बुधवार को सुबह 9:00 बजे केमिकल आयल से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क का आवागमन एक घंटे तक बाधित रहा।

बता दें कि चालक महेश यादव अपने टैंकर से भरा आयल आरा बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था कि अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने से संतुलन खो दिया, जिससे ट्रक लेन पर पलट गया और उसमें से केमिकल आयल रोड पर बहने लगा। जिसके कारण रोड पर आने वाले दो पहिया व और चार पहिया वाहन स्लीप कर रहे थे।

 स्लीप करने के कारण कई दोपहिया वाहन चालक गिर पड़े। सूचना पर पहुंचे एनएचआई विभाग के कर्मी एवं दुर्गावती थाने की पुलिस कर्मी पहुंचकर टैंकर को क्रेन से हटाया गया। ततपश्चात सड़क पर पसरा केमिकल आयल के ऊपर मिट्टी डालकर तेल को सोखता किया गया। 

 तब जाकर आने जाने लायक सड़क हुआ । दुर्घटना में ड्राइवर जख्मी हो गया है, जिसका नाम महेश यादव आरा निवासी बताया जाता है। घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती इलाज हेतु भेजा गया, जहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। 

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा