चकिया ने डेवढ़ी को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

चकिया ने डेवढ़ी को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा


विजयी टीम को ट्राफी देते मुख्य अतिथि प्रदीप राय 

धीना/चन्दौली। श्रीकृष्ण एथलेटिक्स एकेडमी के तत्वाधान में धमीना के अर्द्धना बाबा मंदिर परिसर में कबड्ड़ी प्रतियोगिता का समापन रविवार की देर शाम सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदीप राय ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।कबड्ड़ी के फाइनल मैच में चकिया ने डेवढ़ी को हराकर जीत हासिल किया।

धमीना अर्द्धना बाबा मंदिर परिसर में आयोजित कबड्ड़ी प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया।इसमें कम्हरिया, डेहरियाडीह, चकिया, मुगलसराय, भभुआ, अहिकौरा, चन्दौली, धीना, बरहनी, कंजेहरा आदि टीम शामिल रहे। फाइनल मैच चकिया व डेवढ़ी के बीच खेला गया।इसमें चकिया की टीम ने 34-21 अंक बनाकर डेवढ़ी को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। 

मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदीप राय ने कहा कि खेल आपसी प्रेम व भाईचारा का प्रतीक है।इस मौके पर ड़ा0 जयकुमार सिंह, रणजीत सिंह यादव, अनुराग सिंह बागी, अश्वनी सिंह, अजीत गुप्ता, रिंकू मिश्रा, ड़ा0 संजय सिंह दाढ़ी, रोहित खरवार, अमन राय, सन्तोष शर्मा, मनीष, सुजीत, विकास आदि रहे। 

source- रविन्द्र यादव