धीना/ चन्दौली। गुरैनी लघु डाल नहर को गंगा कटान से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार से भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगा।
मांगे पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन के साथ आमरण अनशन किया जाएग। भाकियू किसानों के समस्याओं को दूर करने का हर समय प्रयास करता रहेगा।
यह जानकारी भाकियू के मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने सोमवार को रैथा डांक बंगला पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि गुरैनी पम्प कैनाल पर गंगा कटान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिला प्रशासन बार बार केवल आश्वासन की घुट्टी पिलाकर धरना को समाप्त करा देता है।
धरना समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन समस्या को दूर करने का प्रयास नहीं करता है। इसके लिए डीएम, सीडीओ, सांसद व क्षेत्रीय विधायक को पत्रक देकर समस्या के निजात का मांग किया। बावजूद आज तक गंगा कटान से किसानों को मुक्ति नहीं मिल पाया।
इससे कैनाल से जुड़े डबरिया, लखईपुर, करजरा, गुरैनी, मन्नी पट्टी, पांडेयपुर, मेढ़ान, दवनपुर, जिगना गांव के किसानों को गंगा कटान से प्रत्येक साल कृषि भूमि कट जा रही है।
अब संघर्ष के बिना किसानों की समस्या का निदान होना नहीं दिख रहा है।
इसके लिए अब जनआंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मनीष कृष्ण तिवारी, हरिद्वार तिवारी, शेषनाथ यादव, सन्तोष यादव, उजागिर यादव, संत विलास सिंह, सुमंत सिंह अन्ना, रविन्द्र सिंह मुन्ना आदि रहे।
source-रविन्द्र यादव