चन्दौली: पेड़ से टकरा कर मोटर साइकिल सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

चन्दौली: पेड़ से टकरा कर मोटर साइकिल सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

अस्पताल में मरहम पट्टी करते हुए कर्मचारी

अलीनगर/चन्दौली। यूपी के चन्दौली जनपद में अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप पेड़ से टकराने से रविवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया।

अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी निवासी राजेश सिंह  रोहनिया वाराणसी निवासी अपने मित्र व नियमताबाद ब्लॉक के कुढकला गांव में तैनात सफाई कर्मी रविंद्र 45 वर्ष के साथ सकलडीहा की तरफ से वापस आ रहे थे। जैसे ही दोनों नसीरपुर पट्टन गांव के समीप पहुंचे की सड़क किनारे पेड़ पेड़ से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिससे राजेश सिंह 40 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रविंद्र 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया, उधर घायल रविंद्र को इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।