श्रीराम कथा कहती कथा वाचिका सुनीता जी
नौगढ़/चन्दौली। नवरात्र से चल रही राम कथा के अंतिम रात कथावाचिका सुनीता ने कहा कि प्रेम, प्रार्थना और प्रभु भक्ति से ही प्रभु प्रकट होते हैं। प्रभु को प्रकट करने के लिए समय, स्थान नहीं, बल्कि समर्पण होना चाहिए।
इस मौके पर जहां संगीतकार रिंकू रसिया ने 'हर पल तुम्हारी याद आती रहे प्रभु' और नौगढ़ के पंकज मद्धेशिया की पुत्री दीपशिखा ने श्री राम जहां होंगे, हनुमान वहां होंगे। दोनों जहां होंगे, कल्याण करेंगे 'का भजन सुनाकर कथा रसपान के लिए जुटे श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
वहीं कथावाचिका ने हनुमानजी का लंका की ओर प्रस्थान, विभीषण से भेंट, माता सीता को श्रीराम की मुद्रिका देना, लंका दहन, भगवान श्रीराम द्वारा लंका पर विजय और अयोध्या वापसी पर राज्याभिषेक प्रसंग को सुनाकर भक्ति से सराबोर करने का भरपूर प्रयास किया । व्यासपीठ से कथा वाचिका सुनीता ने कहा की शब्द के हाथ पैर नहीं होते,शब्द से अपना सगा भाई दूर हो जाता है और शब्द से ही दूर हुए मित्र, रिश्तेदार लोग नजदीक आ जाते हैं।
![]() |
कथा सुनते भक्तगण |
कहा- कलयुग में किसी भी व्यक्ति को प्रभु की कृपा के बिना कोई भी सुख प्राप्त नहीं हो सकती और कृपा प्राप्ति के लिए हमें हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहिए। कलयुग में हनुमानजी सबसे जागृत और साक्षात है, हमारे हनुमान जी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम है।
राम कथा में सुंदरकांड के प्रसंगों का वर्णन करने के साथ सहयोग करने वालों का भी आभार प्रकट किया गया। राम दरबार की सुंदर झांकी का लोगों ने दर्शन पूजन किया और प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन हुआ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान बाघी प्रभु नारायण जायसवाल, शंकर सोनी, गुलाब केसरी, मारकंडे जायसवाल, हरि माली, शिव नारायण जायसवाल, लालबरत विश्वकर्मा, कांता जायसवाल, सत्यनारायण, विकास,हिमांशु जायसवाल, नान्हू माली, शिवांशु जायसवाल, अशोक कुमार, संतोष कुमार, पंकज मद्धेशिया, रामजी, कृष्ण कुमार ,राकेश कुमार, प्रदीप जायसवाल समेत भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।