चन्दौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल चौराहे के समीप मंगलवार की देर शाम मोटरसाइकिल की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में उसे राहगीरों ने एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया।
नगर के वार्ड नंबर 3 नई बस्ती निवासी दरोगा चौहान 25 वर्ष पैदल मुगलसराय की तरफ जा रहा था। पीछे से आ रही तेज गति से मोटरसाइकिल की चपेट में से गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में उसे राहगीरों ने एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।