धीना/ चन्दौली। वाकई पुलिस के हाथ लंबे होते है। पुलिस यदि चाह ले तो किसी भी घटना का पर्दाफाश कर सकती है। माल के साथ पकड़े गए चोर
धीना पुलिस ने बीते दिनों सिलौटा गांव में हुए नगदी व गहनों के चोरी का रविवार को पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस ने भुक्तभोगी के दो पड़ोसी चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पिछले 29 सितंबर मंगलवार को सिलौटा गांव में वीरेंद्र यादव के घर में चोर घुसकर गेंहू के कोठली में रखे जेवरात व एक हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया था।
गृहस्वामी को बुधवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर मामले की जानकारी पुलिस को दिया।मौके पर धीना पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने सर्विलांस व तकनीकी तरीके से चोरों का पता लगाने में जुट गई।इसमें भुक्तभोगी के पड़ोसी अजय यादव व दिनेश यादव चोरी की घटना में शामिल मिले।
पुलिस दोनों चोरों को पकड़ने के फिराक में लग गई।धीना थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति को बुधवार को मुखबीर से सूचना पर उपनिरीक्षक दुर्गादत्त यादव, कपिलदेव यादव, धनंजय मिश्रा, कांस्टेबल मनीष यादव, रामकैलाश ने जनौली तिराहे पर घेराबंदी कर दोनों युवकों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मौके पर दोनों युवकों के पास से चांदी का चार पायल, सोने की दो अंगूठी सहित साढ़े सात सौ रुपया बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों चोरों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया।
इस सम्बंध में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने कहा कि बीते दिनों सिलौटा गांव में हुए चोरी में शामिल युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए दोनों युवक भुक्तभोगी के पड़ोसी थे।