कांग्रेसियों ने की हाथरस के जिलाधिकारी को निलंबित करने की मांग, चन्दौली डीएम- एसपी को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेसियों ने की हाथरस के जिलाधिकारी को निलंबित करने की मांग, चन्दौली डीएम- एसपी को सौंपा ज्ञापन

●Chandauli News In Hindi

 कांग्रेसजनों ने हाथरस के जिलाधिकारी को बर्खास्त करने व सीबीआई की जाँच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में कराये जाने की मांग को लेकर जुलूस ननिकाला व ज्ञापन सौंपा।

जुलूस निकालते कांग्रेसी

●Purvanchal News Print

●Edited-Ravindra Yadav/Vishal Patel

चन्दौली। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी व शहर कमेटी मुगलसराय के कांग्रेसजनों ने हाथरस के जिलाधिकारी को बर्खास्त करने व सीबीआई की जाँच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में कराये जाने की मांग को लेकर जुलूस निकालते हुए पूरे नगर भ्रमण किया। 

धरना पर बैठे कांग्रेसी

फिर डीएम चन्दौली के आवास पर पहुंच कर घेराव करते हुए दो घण्टे तक धरना-प्रदर्शन करने के बाद डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन लेते हुए इन द्वय अधिकारियों ने विश्वास दिलाये कि यह ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय तक पहुँचा दिया जाएगा। 

इस अवसर पर प्रदेश सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी सहित भारी संख्या में कांग्रेसजजनों के साथ मुगलसराय शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता मौजूद रहे।