नौगढ़/चन्दौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गहिला गांव से बकरी चुराने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। एसडीएम अतुल गुप्ता ने जमानत को नामंजूर करते हुए जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि बकरी चोरों के विरुद्ध थाने में गांव के फकीर यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि एक हफ्ते पूर्व आरोपियों ने घर में घुसकर बंधी बकरीयो का रस्सी खोलकर पिकअप पर लादकर ले गए ।जमानत रद्द किए जाने का विरोध करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह यादव ने कहा कि उप जिलाधिकारी कानून के विपरीत धारा 151 के आरोपी को जेल भेज रहे हैं जबकि 1 नवंबर 2010 के संशोधन में जमानत दिए जाने का प्रावधान है ।
source: अशोक कुमार जायसवाल